Narayanpur Vacancy 2023:आदिवासी और राजस्व विभाग में 5वीं से 12वीं पास तक के लिए निकली बंफर नौकरी।

Narayanpur Vacancy 2023:आदिवासी और राजस्व विभाग में 5वीं से 12वीं पास तक के लिए निकली बंफर नौकरी।
Narayanpur Vacancy 2023: जिला नारायणपुर में तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर निकली बंफर SARKARI NAUKRI.  कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास शाखा), जिला नारायणपुर (छ.ग.) में तृतीय श्रेणी वाहन चालक, चतुर्थ श्रेणी भृत्य और राजस्व विभाग में तृतीय श्रेणी सहायक ग्रेड-03, स्टेनोटायपिस्ट, वाहन चालक, चतुर्थ श्रेणी अर्दली, चौकीदार, भृत्य एवं फर्राश के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ के स्थानीय / मूल निवासी अभ्यर्थियों से सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित की गई हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकतें हैं।

Narayanpur Gov In Recruitment 2023 अप्लाई करने से पहले, उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क, योग्यता मानदंड, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया एवं आवेदन की प्रक्रिया के सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए। जिसके लिए जिला नारायणपुर की आधिकारिक वेबसाइट https://narayanpur.gov.in/ पर जाना होगा और जारी Employment News PDF Download कर सकतें हैं साथ ही निर्धारित प्रारूप में Narayanpur Job Vacancy 2023 के लिए आवेदन कर सकतें हैं। नोटिफिकेशन लिंक इस पोस्ट के अंत में दिया गया हैं     

 

कार्यालय कलेक्टर जिला नारायणपुर (छ.ग.)

Narayanpur Gov In Recruitment 2023

Narayanpur Vacancy 2023

Short Details of Notification

www.ddjobsnews.in

महत्वपूर्ण तिथि

  • आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि- 01.06.2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि- 21.06.203
  • फीस जमा करने की अंतिम तिथि-
  • परीक्षा तिथि-
आवेदन शुल्क

  • आरक्षित वर्ग/ पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 00/
  • अनुसूचित जाती/अनुसूचित जन जाती- 00/

Narayanpur Vacancy 2023 Notification

Age Limit/आयु सीमा दिनांक 01.01.2023 की स्थिति में।

  • न्यूनतम: 18 वर्ष
  • अधिकतम: 35 वर्ष
  • आयु सीमा में छूट के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करें।

Narayanpur Vacancy 2023 Details Total Post: 07

पद का नाम विभाग का नाम  Narayanpur Vacancy 2023 Eligibility (योग्यता)
वाहन चालक, भृत्य आदिवासी विकास शाखा 5वीं पास (भृत्य),वाहन चालक के लिए 8वीं पास 
सहायक ग्रेड-03, स्टेनोटायपिस्ट, राजस्व विभाग 10+2 उत्तीर्ण एवं कंप्यूटर डिग्री
 वाहन चालक, चतुर्थ श्रेणी अर्दली, चौकीदार, भृत्य एवं फर्राश राजस्व विभाग 5वीं पास (भृत्य), 8वीं पास

Narayanpur Vacancy 2023 Details Category Wise

पद का नाम UR EWS OBC SC ST Total
आदिवासी विकास शाखा
वाहन चालक 0 0 0 0 01 01
भृत्य 0 0 0 0 02 02
कुल  0 0 0 0 03 03
राजस्व विभाग
सहायक ग्रेड-03 02 0 02 01 07 12
स्टेनोटायपिस्ट, 01 0 0 0 03 04
वाहन चालक,  0 0 0 0 03 03
अर्दली,   0 0 01 00 02 03
चौकीदार 0 0 01 0 02 03
भृत्य 01 0 0 0 05 06
फर्राश
0 0 0 0 01 01
कुल  04 0 04 01 23 32

How To Fill Narayanpur Vacancy 2023 Ofline Form.

 

  • Government Job Vacancy 2023 उम्मीदवार आवेदन का प्रारूप नारायणपुर जिले की आधिकारिक  वेबसाईट https://narayanpur.gov.in/ में देखा जा सकता है व डाउनलोड किया जा सकता है। 
  • CG Narayanpur Job 2023 आवेदन निर्धारित प्रारूप में वांछित प्रमाण पत्रों एवं अंकसूची की सत्यापित छायाप्रति के साथ आवेदन पत्र  दिनांक 21 जून 2023, सायं 05:00 बजे तक पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय कलेक्टर जिला नारायणपुर (छ.ग.) को विभागवॉर प्रेषित करना होगा । आवेदन कार्यालय में उपस्थित होकर भी जमा किये जा सकेंगे।
  • आवश्यक दस्तावेज:- अभ्यर्थी को आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता, प्रमाण पत्र, अंकसूची, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र (स्थायी सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र) निवास प्रमाण पत्र, कम्प्यूटर अर्हता का प्रमाण पत्र आवेदन के समय प्रस्तुत करना होगा।
  • वाहन चालक पद हेतु हल्के वाहन चलाने का ड्रायविंग लायसेंस एवं शासकीय संस्था / कार्यालय अथवा शासकीय अनुदान प्राप्त संस्था में वाहन चलाने का चलाने का न्यूनतम 01 पूर्ण वर्ष का अनुभव अनिवार्य है केवल कार्यालय / विभाग प्रमुख द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र मान्य होगा।
  • समस्त दस्तावेज की स्व-प्रमाणित छायाप्रति आवेदन के साथ एवं मूल दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा। आवेदक द्वारा अपने आवेदन पत्र में उल्लेखित विवरण अनुसार आयु सत्यापन हेतु शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र / अंक सूची संलग्न करना अनिवार्य है।

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले

Narayanpur Vacancy 2023 Notification

को अध्ययन कर लें।

Government Job Vacancy 2023:महत्वपूर्ण लिंक

 

Official Website

 

यहाँ क्लिक करें

 

Official Notification

 

आदिवासी विभाग

 राजस्व विभाग 

Ofline Apply यहाँ क्लिक करें
Image,thumbnail, canva यहाँ क्लिक करें
compress-image/size यहाँ क्लिक करें
Join whatsapp Group  यहाँ क्लिक करें
Join Telegram Group  यहाँ क्लिक करें
Join Facebook Group यहाँ क्लिक करें

नोट:-सभी राज्य की सरकारी नौकरी,सरकारी रिजल्ट न्यूज़ अपडेट के लिए DD Jobs News की ऑफिसियल वेबसाइट https://ddjobsnews.in/ पर विजिट करें। किसी भी नौकरी हेतु अप्लाई करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को अच्छे से अध्ययन कर लें। प्रकाशन में किसी प्रकार की त्रुटि के लिए प्रकाशक जिम्मेदार नहीं होगा।

Recent Post

website devolopment services
Inquiry Form
Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

Letest Post

Notification

Scroll to Top