Anganwadi Recruitment Mungeli: मुंगेली जिले में संचालित विभिन्न आंगनबाड़ियों में कार्यकर्ता-सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 21 जून तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। एकीकृत बाल विकास परियोजना मुंगेली 02 के विभिन्न ग्रामों में रिक्त कार्यकर्ता और सहायिका पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित की गई है।
Anganwadi Recruitment Mungeli केंद्र का नाम
धनगांव आंगनबाड़ी केन्द्र क्र. 01 और झलियापुर के मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र में कार्यकर्ता पद और निरजाम आंगनबाड़ी केन्द्र क्र. 01, भदराली, कामता, घुठेरा, देवरी केन्द्र क्र. 02, हरदीडीह, देवागांव केन्द्र 02. उमरिया, बोधापारा, नारायणपुर, दुल्लापुर, भुरका, सुरेठा और कंतेली में सहायिका पद में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि पात्रता व भर्ती संबंधी अन्य जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना कार्यालय मुंगेली 02 से सम्पर्क कर सकते हैं।
NHM MP Recruitment 2023: हेल्थ विभाग में स्टॉफ नर्स के 2877 पदों पर निकली भर्ती।
Jagdalpur Recruitment:वार्ड ब्वाय की सीधी भर्ती हेतु दस्तावेज सत्यापन 26 जून से 16 अगस्त तक