Assistant Professr Recruitment 2022: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है।उत्तर प्रदेश उच्तर सेवा आयोग (UPHESC) ने असिस्टेंट प्रोफेस्सर के 917 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है, योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए UPHESC के आधिकारिक वेबसाइट https://uphesc.org/hi में जाकर ऑनलाइन अवदान कर सकतें हैं।
Assistant Professr Recruitment 2022 जारी पदों का विवरण।
UPHESC की जारी अधिसूचना के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेस्सर 917 पदों को भरा जायेगा। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने के लिए एवं विषय अनुसार पदों की जानकारी के लिए आधिकारिक साइट पर जाकर देख और पढ़ सकतें हैं।
योग्यता
Assistant Professr Recruitment 2022 की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वव्दिलाय से संबंधित विषय पर मास्टर डिग्री 55% प्रतिसत अंको के उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही NET/SLET पास होना चाहिए।
अधिकतम आयु तथा वेतनमान
इस विज्ञापन के अनुसार Assistant Professr Recruitment 2022 पद हेतु आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों की आवेदन करने की अन्तिम तिथि को अधिकतम आयु सीमा-62 वर्ष है।
सहायक आचार्य पद हेतु अनुमन्य वेतनमान-रु० 15600.00-39100.00 ग्रेड वेतन-6000 है तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर देय भत्ते देय होंगे।
Assistant Professr Recruitment 2022 आवेदन शुल्क
- जनरल 2000/
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – 2000/
- अन्य पिछड़ा वर्ग – 2000/
- अनुसूचित जाती – 1000/
- अनुसूचित जन जाती – 1000/
आवेदन शुल्क जमा करने के लिए आप नेट बैंकिंग, ऑनलाइन/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड अदि के माध्यम से पेमेंट कर सकतें।
मत्वपूर्ण तिथि
- ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि -09/07/2022
- ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखरी तिथि -07/08/2022
- फीस भरने की आखरी तिथि – 08/08/2022
- फॉर्म भरने की आखरी तारीख -10/08/2022
ऑनलाइन अप्लाई – यहाँ क्लिक करें
डाउनलोड नोटिफिकेशन- यहाँ क्लिक करें
Official Website- https://uphesc.org/hi
अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक सूचना
- इस विज्ञापन के अन्तर्गत आवेदन करने हेतु ऑनलाइन पद्धति (Online Application SubmissionSystem) लागू है। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
- अभ्यर्थीऑनलाइन ही आवेदन करें। उक्त चयन प्रक्रिया सम्बन्धी सूचना समस्त जानकारी आयोग के पोर्टल www.uphesc51.com पर उपलब्ध है।
- पोर्टल पर आयोग की वेबसाइट www.uphesc.org पर दिये गये लिंक पर clickकरके भी पहुँचा जा सकता है।
- “ऑनलाइन” आवेदन करने के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि निम्नलिखित निर्देशों को भली-भाँति समझ लें और तदनुसार आवेदन करें।
- आयोग के उक्त पोर्टल पर प्रश्नगत विज्ञापन से सम्बन्धित निम्न जानकारियाँ उपलब्ध हैं जिनका आवेदन से पूर्व सावधानी पूर्वक अध्ययन करना चाहिये।
यह भी पढ़ें-
यह भी पढ़ें –Police Constable 2022:दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर की भर्ती