Cg Govt Job 2022: जिला पेंड्रा-गौरेला-मरवाही में स्पेशल एजुकेटर की भर्ती।

Cg Govt Job 2022

Cg Govt Job 2022: नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए खुसखबरी है। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला जिला पेंड्रा-गौरेला-मरवाही छत्तीसगढ़ के द्वारा विभिन्न ब्लॉक के लिए Cg Govt Job 2022 स्पेशल एजुकेटर (SPECIAL EDUCATOR) के पदों को निश्चित अवधि के लिए भरने हेतु इच्छुक उम्मीदवरों से आवेदन आमंत्रित की गई है। इस पद के लिए उम्मीदावर आवेदन 12.08.2022 तक पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के द्वारा सीधे कार्यालय को भेज सकतें हैं। विज्ञापन के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://gaurela-pendra-marwahi.cg.gov.in/ में जाकर देख सकतें है।

SPECIAL EDUCATOR के पदों का विवरण।

जारी अधिसूचना के अनुसार स्पेशल एजुकेटर के कुल 03 पद को निश्चित अवधि के लिए भरने हेतु आवेदन आमंत्रित की गई है। इच्छुक एवं पत्र उम्मीदवार Cg Govt Job 2022 इस पद के लिए आवेदन निर्धारित समयवधि में जमा कर सकते हैं।

  • अनुसूचित जन जाती -02 पद
  • अनुसूचित जन जाती -01 पद

Cg Govt Job 2022:योग्यता 

स्पेशल एजुकेटर (SPECIAL EDUCATOR) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से स्नातकोत्तर के साथ बी.एड. का डिप्लोमा होना चाहिए।

Cg Govt Job 2022:आयु सीमा

इस पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु सीमा 01.07.2022 की स्थिति में 21 वर्ष और 35 वर्ष होनी चाहिए।

वेतनमान 

जारी अधिसूचना के अनुसार निश्चित अवधि हेतु स्पेशल एजुकेटर (SPECIAL EDUCATOR) के लिए चयनित उम्मीदवार को एकमुश्त वेतनमान 20000/ रूपए दिया जायेगा।

Cg Govt Job 2022:आवेदन प्रक्रिया 

इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार आवेदन पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय/बीआरसी भवन गौरेला, कलेक्टर ऑफिस के सामने जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट/कुरियर से भेज सकतें है। आवेदन पत्र सीधे स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

महत्वपूर्ण तिथि 
  • आवेदन जमा करने की प्रारम्भिक तिथि – 02.08.2022
  • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि-     12.08.2022

आधिकारिक वेबसाइट –https://gaurela-pendra-marwahi.cg.gov.in/

नोटिफिकेशन – यहाँ क्लिक करें

यह भी पढ़ें:-Mgnrega Job 2022: जिला पेंड्रा गौरेला मरवाही मनरेगा के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती।

यह भी पढ़ें:-GMC Ambikapur Recruitment 2022: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में 205 पदों पर बंफर भर्ती।

यह भी पढ़ें:-TSPSC Recruitment 2022:डिवीजन एकाउंट्स ऑफिसर के पदों पर भर्ती।

नोट :- उम्मीदावर कृपया आवेदन करने से पहले ऊपर नोटिफिकेशन लिंक से भर्ती विवरण को डाउनलोड कर अच्छी तरह से पढ़ कर जाँच लेवें उसके बाद ही नौकरी के लिए आवेदन करें।

Recent Post

website devolopment services
Inquiry Form
Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

Letest Post

Notification

Scroll to Top