Cg Job Alert 2022: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्ग दर्शन केंद्र बीजापुर के द्वारा 6 जुलाई को प्लेस्मेंट कैंप का आयोजन करने जा रही है जिसमे विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। नौकरी की इच्छा रखने वाले महिला,पुरुष उम्मीदवार अपनी सम्पूर्ण दस्तावेज के साथ उक्त प्लेस्मेंट कैंप में उपस्थित होकर नौकरी के लिए आवेदन कर सकतें हैं।
Cg Job Alert 2022: रिक्त पदों का विवरण।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्ग दर्शन केंद्र बीजापुर के द्वारा जारी प्रेस विग्यप्ति 24.06.2022 के अनुसार निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा 120 रिक्त पदों पर Cg Job Alert 2022 भर्ती के लिए प्लेस्मेंट कैंप का आयोजन किया है जिसमे विभिन्न पदों को भरा जायेगा पद की जानकारी निचे दी गई है –
- Picker-20 पद
- Loader-10 पद
- SMO(Swing machine oprater)– 50 पद
- Helper-30 पद
Cg Job Alert 2022: न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
जारी प्रेस नोटिफिकेशन के अनुसार पिकर,SMO(Swing machine oprater),हेल्पर पदों में आवेदन करने वाले आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी पास होना CHAHIYE और Loader पदों पर आवेदन करने वाले आवेदक के लिए 5वीं पास होना जरुरी हैं।
वेतनमान
प्लेस्मेंट कैंप के द्वारा चयनित उम्मीदवारों को 11000 से 14000 तक मासिक वेतन दिया जायेगा।
प्लेस्मेंट कैंप आयोजक – जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्ग दर्शन केंद्र बीजापुर।
नियोजक संस्थान -AamdhanE Pvt.Ltd.Hyderabad(Telangana)