Gariaband 2024:गरियाबंद वनमण्डल ने प्रबंधक पद के रिक्त पद पर निकाली भर्ती।

Gariaband 2024:गरियाबंद वनमण्डल ने प्रबंधक पद के रिक्त पद पर निकाली भर्ती।

Gariaband: जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, गरियाबंद के प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों में प्रबंधक पद के रिक्त पद पर भर्ती।कार्यालय प्रबंध संचालक, जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित गरियाबंद वनमण्डल ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। जिसके तहत 07 पदों पर भर्ती की जाएगी इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 21/08/2024 समय 5.00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में जमा कर सकतें हैं।

Gariaband भर्ती हेतु आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क, योग्यता मानदंड, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया एवं आवेदन की प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए। इसके लिए Gariaband जिलें की ऑफिसियल वेबसाइट https://gariaband.gov.in/ पर जाना होगा और Notifcation का अवलोकन कर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकतें हैं। प्रबंधक भर्ती Notification लिंक इस पोस्ट के अंत में दिया गया हैं।

जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित गरियाबंद वनमण्डल

Gariaband Vacancy 2024 Notifcation

www.ddjobsnews.in

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन शुल्क

आवेदन भरने की प्रारम्भ तिथि -18/07/2024

आवेदन करने की अंतिम तिथि – 21/08/2024

निःशुल्क

Gariaband Vacancy 2024 Ditails 

Gariaband प्रबंधक पद हेतु जारी अधिसूचना के अनुसार कार्यालय प्रबंध संचालक, जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित गरियाबंद वनमण्डल में 07 पदों पर भर्ती  की जाएगी।

प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति का नाम कुल पद
लाटापारा  01
बेगरपाला  01
जरनडीह  01
जोबा  01
अकलवारा  01
अमेठी  01
फिंगेश्वर 01
total 07 पद

प्रबंधक पदों पर भर्ती के सम्बन्ध में विस्तृत जानकरी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करें।

यह भी पढ़ें :-India Post GDS Recruitment: छत्तीसगढ़ डाक विभाग ने 1338 पदों पर निकाली बंफर भर्ती, 10वीं पास का सकेंगें आवेदन।

CG Job Vacancy 2024, Age Limit, दिनांक 01.01.2024 की स्थिति में।

आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष

अधिकतम 35 वर्ष

आयु सीमा सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करें।

शैक्षणिक योग्यता 

  1. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी (10 + 2 ) उत्तीर्ण ।
  2. उम्मीदवारों को संस्था ( समिति) क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य है ।
  3. यह आवश्यक होगा कि अभ्यर्थी संस्था ( समिति) क्षेत्र के ऐसे संग्राहक परिवार से हो, जिसने नियुक्ति के पूर्व के पांच वर्ष में से कम से कम तीन वर्षो में प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 500 गड्डी तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य किया हो ।
  4. उम्मीदवारों को कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक होगा ।

यह भी पढ़ें :-CG Vyapam Exam List 2024: छत्तीसगढ़ व्यापम ने जारी किया भर्ती Exam कैलेंडर, यहाँ देखें तिथि।

How To CG Gariaband Job Apply Form

उम्मीदवार जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, गरियाबंद के प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों में प्रबंधक पद के रिक्त पद के भर्ती करने के लिए आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, गरियाबंद के नाम से संबोधित हो एवं सीधे जिला यूनियन कार्यालय में जमा करें अथवा रजिस्टर एडी/स्पीड पोस्ट से दिनांक 21/08/2024 समय 5.00 बजे तक भेजा जावें ।

नियुक्ति प्रक्रिया 

  1. कार्य पर उपस्थित होने के पूर्व प्रबंधक पद के लिए चयनित अभ्यर्थी का पुलिस से सत्यापन अनिवार्य होगा ।
  2. चयनित अभ्यर्थी को चिकित्सा जांच (शासकीय चिकित्सालय) के मापदंडो में स्वस्थ पाया जाना अनिवार्य होगा। इस हेतु अभ्यर्थी को जिला चिकित्सालय के मेडिकल बोर्ड का चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  3. नियुक्ति के पूर्व अभ्यर्थी को प्रत्याभूति के रूप में रूपये 10,000/- (रूपये दस हजार रूपये मात्र) नगद अथवा सावधि जमा अथवा साल्वेंसी के रूप में संस्था में जमा करना होगा ।
  4. चयनित अभ्यर्थी एक वर्ष की अवधि तक परिवीक्षा पर कार्यरत रहेगा । तत्पश्चात उसे नियमित किया जायेगा ।

 वेतन 

प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के प्रबंधकों को छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ मर्या. रायपुर द्वारा निर्धारित वेतन देय होगा ।

  •  यात्रा भत्ता-प्रबंधकों को संघ द्वारा स्वीकृत दरो पर यात्रा भत्ता देय होगा ।

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले CG Job Vacancy 2024 Notification को अध्ययन कर लें।

महत्वपूर्ण लिंक

आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करें
नोटिफिकेशन  यहाँ क्लिक करें
Age Calculator Tool यहाँ क्लिक करें 
Image Resize Tool यहाँ क्लिक करें
Pincode Finder  Tool यहाँ क्लिक करें 

यह भी पढ़ें :-Home Guard Vacancy 2024: नगर सैनिक के 2215 पदों पर आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 8 अगस्त 2024.

नोट:- इस लेख का उद्देश्य सेवाएं और सूचना प्रदान करना है। आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट द्वारा जारी की गई विस्तृत अधिसूचना और निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए। प्रकाशन में किसी प्रकार की त्रुटि के लिए प्रकाशक जिम्मेदार नहीं होगा।

Recent Post

website devolopment services
Inquiry Form
Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

Letest Post

Notification

Scroll to Top