India Post GDS Recruitment: छत्तीसगढ़ डाक विभाग ने 1338 पदों पर निकाली बंफर भर्ती, 10वीं पास का सकेंगें आवेदन।

CG India Post GDS Recruitment Apply For 1338 Post ,Grain Dak Sevak (GDS) Apply Online For 44228 Post, gds online apply 2024 last date 05.08.2024,

India Post GDS Recruitment: छत्तीसगढ़ डाक विभाग में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद पर निकली बंफर भर्ती।दरअसल (Government of India Ministry of Communications Department of Posts) डाक विभाग के द्वारा अलग-अलग राज्यों के लिए Gramin Dak Sevak (GDS) पद हेतु भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है।India Post GDS Online भर्ती अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में 1338 पदों पर भर्ती की जाएगी।GDS Online Apply 2024 इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकतें हैं।

CG India Post GDS Online भर्ती हेतु आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क, योग्यता मानदंड, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया एवं आवेदन की प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए। इसके लिए India Post Recruitment 2024 ऑफिसियल वेबसाइट  https://www.indiapost.gov.in/ पर जाना होगा और सर्कल वॉर CG Gramin Dak Sevak (GDS) Notifcation का अवलोकन कर सकतें हैं। GDS Online Apply 2024 Notification लिंक इस पोस्ट के अंत में दिया गया हैं।

भारत सरकार संचार मंत्रालय डाक विभाग

Indian Post GDS Recruitment 2024 Notifcation

www.ddjobsnews.in

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन शुल्क

ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारम्भ तिथि -15/07/2024

आवेदन करने की अंतिम तिथि – 05/08/2024

ऑनलाइन सुधार के लिए 06.08.2024 से 08.08.2024 तक

अनारक्षित,अन्य पिछड़ा वर्ग -100 रूपए।

सभी महिला आवेदकों, एससी/एसटी,पीडब्ल्यूडी आवेदकों के लिए छूट दी गई है

India Post GDS Recruitment 2024 Ditails 

डाक विभाग (India Post) के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार छत्तीसगढ़ कार्यालयों में ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) के पद1338 पदों पर भर्ती  की जाएगी।

श्रेणी पद
UR 561
OBC 53
SC 160
ST 371
EWS 142
PWD-A 15
PWD-B 15
PWD-C 12
PWD-DE 09
total 1338 पद

Gramin Dak Sevak (GDS) भर्ती के सम्बन्ध में विस्तृत जानकरी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करें।

यह भी पढ़ें :-Korba Job Vacancy 2024:स्वास्थ्य विभाग कोरबा में निकली बंफर भर्ती, अंतिम तिथि 16 जुलाई।

India Post GDS Vacancy, Age Limit, दिनांक 01.01.2024 की स्थिति में।

India Post GDS Vacancy 2024 जारी अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए हैं।

आयु सीमा सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करें।

CG India Post GDS :शैक्षणिक योग्यता 

Gramin Dak Sevak (GDS) की नियुक्ति के लिए शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा संचालित गणित और अंग्रेजी में  10वीं कक्षा का स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र।

अन्य योग्यताएँ: –

  • कंप्यूटर का ज्ञान
  • साइकिल चलाने का ज्ञान 
  • आजीविका के पर्याप्त साधन

यह भी पढ़ें :-CG Vyapam Exam List 2024: छत्तीसगढ़ व्यापम ने जारी किया भर्ती Exam कैलेंडर, यहाँ देखें तिथि।

Indian Post GDS Sailry

पद का नाम  वेतनमान 
BPM Rs.12,000-Rs.29,380/-
ABPM/Dak Sevaks Rs.10,000-Rs.24,470/-

How To India Post GDS Online Apply Form

Gramin Dak Sevak (GDS) आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा कर सकतें हैं। इसके लिए https://indiapostgdsonline.gov.in. जाकर करना होगा। किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन इस पर विचार नहीं किया जाएगा। 

  • ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती हेतु सबसे पहले ऑनलाइन Registration करना होगा।
  • Registration के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल की आवश्यक हैं।
  • इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म को भरकर समिट कर दें और एक प्रिंट ले लें

Dak Sevak के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्ट किया जाएगा तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा।

आवश्यक दस्तावेज

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन कारन होगा। उम्मीदवारों को सत्यापन के समय निम्नलिखित मूल दस्तावेज़ और स्व-सत्यापित फोटोकॉपी के दो सेट प्रस्तुत करना होगा –

  • अंक सूचि
  • पहचान प्रमाण
  • जाति प्रमाण पत्र
  • PWD प्रमाणपत्र
  • ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र
  • ट्रांसजेंडर प्रमाणपत्र
  • जन्मतिथि का प्रमाण
  • किसी भी सरकार के चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र अस्पताल/सरकारी औषधालय/सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदि। (अनिवार्य)
  • ज्ञान के संबंध में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र अरुणाचल प्रदेश राज्य में संलग्नता के मामले में जनजातीय/स्थानीय बोलियाँ।

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले India Post GDS Online Notification को अध्ययन कर लें।

महत्वपूर्ण लिंक

आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करें
नोटिफिकेशन  यहाँ क्लिक करें
पद विवरण  यहाँ क्लिक करें
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन  यहाँ क्लिक करें 
ऑनलाइन अप्लाई  यहाँ क्लिक करें 
Age Calculator Tool यहाँ क्लिक करें 
Pincode Finder  Tool यहाँ क्लिक करें 

यह भी पढ़ें :-Home Guard Vacancy 2024: नगर सैनिक के 2215 पदों पर आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 8 अगस्त 2024.

नोट:- इस लेख का उद्देश्य सेवाएं और सूचना प्रदान करना है। आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट द्वारा जारी की गई विस्तृत अधिसूचना और निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए। प्रकाशन में किसी प्रकार की त्रुटि के लिए प्रकाशक जिम्मेदार नहीं होगा।

Recent Post

website devolopment services
Inquiry Form
Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

Letest Post

Notification

Scroll to Top