DDJOBS NEWS LOGO

DD JOBS NEWS

www.ddjobsnews.in

ISRO Bharti 2023: इसरो में 303 पदों पर निकली सरकारी नौकरी।

Professor और Assistant Professor Recruitment 2023 हेतु 90 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन।
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram
ISRO Bharti 2023: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 303 पदों पर भर्ती निकाली हैं। जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। इस भर्ती अभियान के तहत साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (इलेक्ट्रॉनिक्स), साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (मैकेनिकल) , साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (कंप्यूटर साइंस), साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (इलेक्ट्रॉनिक्स), ऑटोनॉमस बॉडी  पीआरएल , साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (कंप्यूटर साइंस) ,ऑटोनॉमस बॉडी – पीआरएल पद के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित की गई हैं।
ISRO Recruitment 2023 आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क, योग्यता मानदंड, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया एवं आवेदन की प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए ISRO के आधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा और जारी Employment News PDF Download कर प्राप्त कर सकतें हैं।

 

Indian Space Research Organisation (ISRO)

ISRO Recruitment 2023

ISRO Bharti 2023 Short Details of Notification

www.ddjobsnews.in

महत्वपूर्ण तिथि

  • आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि- 25.05.2023
  • आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि- 14.06.203
  • फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 16.06.2023
  • परीक्षा तिथि-
आवेदन शुल्क

  • प्रतयेक आवेदन के लिए आवेदन शुल्क ₹250/ एक से अिधक पद पर आवेदन करने हेतु रुपये 250/- का आवेदन शुल्क अलग से जमा करना होगा।

ISRO Bharti 2023 Notification Age Limit/आयु सीमा दिनांक 14.06.2023 की स्थिति में।

  • अधिकतम: 28 वर्ष
  • आयु सीमा में छूट के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करें।

ISRO Bharti 2023 Details Total Post: 303

पद का नाम पद संख्या  ISRO Bharti 2023 Eligibility (योग्यता)


साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी (इलेक्ट्रॉनिक्स)
90 बीई या बीटेक या इसके समकक्ष डिग्री कम से कम 65% अंकों से उत्तीर्ण उम्मीदवार इस पद के लिए अप्लाई कर सकतें हैं।





साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (मैकेनिकल) 163
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (कंप्यूटर साइंस) 47
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (इलेक्ट्रॉनिक्स) 02
ऑटोनॉमस बॉडी – पीआरएल 01

How To Fill ISRO Bharti 2023 Online Form.

  •  उम्मीदवार आनलाईन आवेदन करना होगा। इसके लिया इस वेबसाइट  https://apps.ursc.gov.in/ में जाना होगा।
  • ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदन दिनाँक 25.05.2023 से 14.06.2023 के बीच इसरो की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
  • उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा।
  • उम्मीदवारयों को साक्षात्कार के समय ऑनलाइन आवेदन में भरे गए जानकारी की सम्पूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।
  • यदि कोई उम्मीदवार  साक्षात्कार के समय एन.ओ.सी. की मूल प्रति प्रस्तुत नहीं कर पाता/पाती हैतो, उसे साक्षात्कार देने की अनुमित नहीं दी जाएगी तथा टी.ए. (परिवहन भत्ता) भी नहीं दिया जाएगा।

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ISRO Bharti 2023 Notification को अध्ययन कर लें।

ISRO Bharti 2023:महत्वपूर्ण लिंक

Official Website यहाँ क्लिक करें
Official Notification यहाँ क्लिक करें
Online Apply यहाँ क्लिक करें
Image,thumbnail, canva यहाँ क्लिक करें
compress-image/size यहाँ क्लिक करें
Join whatsapp Group  यहाँ क्लिक करें
Join Telegram Group  यहाँ क्लिक करें
Join Facebook Group यहाँ क्लिक करें

नोट:-सभी राज्य की सरकारी नौकरी,सरकारी रिजल्ट न्यूज़ अपडेट के लिए DD Jobs News की ऑफिसियल वेबसाइट https://ddjobsnews.in/ पर विजिट करें। किसी भी नौकरी हेतु अप्लाई करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को अच्छे से अध्ययन कर लें। प्रकाशन में किसी प्रकार की त्रुटि के लिए प्रकाशक जिम्मेदार नहीं होगा।

Follow

Recent Post

Scroll to Top