DDJOBS NEWS LOGO

DD JOBS NEWS

www.ddjobsnews.in

Kondagaon Job Vacancy 2023:वाटरशेड सचिव के 11 संविदा पदों हेतु आवेदन 31 मई तक।

Bemetra CG Vacancy:10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए बेमेतरा जिले में रोजगार मेले का आयोजन।

Kondagaon Job Vacancy 2023:छत्तीसगढ़ शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी मंत्रालय के निर्देशानुसार विकासखण्ड बड़ेराजपुर एवं विकासखण्ड कोण्डागांव हेतु माई क्रोवॉटरशेड सचिव (मासिक मानदेय 5000 रुपये) के 11 संविदा पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। इस हेतु वांछित अर्हतानुसार इच्छुक अभ्यर्थी 31 मई 2023 सायं 05ः30 बजे तक सम्पूर्ण योग्ता एवं अनुभाव प्रमाण पत्रों सहित निर्धारित प्रारूप में आवेदन स्पीट पोस्ट अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक डब्लूसीडीसी जिला कोण्डागांव के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है।

Kondagaon Job Vacancy 2023 भर्ती प्रक्रिया के तहत विकासखण्ड बडे़राजपुर के अंतर्गत ग्राम टेवसा, कोंगेरा, बालेंगा, किबड़ा, धामनपुरी, खजरावण्ड एवं विकासखण्ड कोण्डागांव अंतर्गत मुलमुला, खड़का, बफना, छोटेबंजोड़ा में सम्मिलित ग्राम फरसगांव, कोकोड़ी में माइक्रो वॉटरशेड सचिव के संविदा पदों पर भर्ती की जायेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु जिले की वेबसाइड kondagoan.gov.in पर जाकर अवलोकन किया जा सकता है।

Kondagaon Job Vacancy 2023 Notification PDF

Follow

Recent Post

Scroll to Top