Placement Camp Durg Chhattisgarh:नौकरी की तलाश कर रहे शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए दुर्ग जिले में संचालित रोजगार कार्यक्रम सृजन के तहत जिले युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के उद्देश्य से मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 4 मई को प्रातः 10.00 बजे बी.आई.टी. कॉलेज दुर्ग में किया गया हैं। इस मेगा प्लेसमेंट कैम्प में 10 नियोक्ताओं के माध्यम से लगभग 5500 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जायेगी। इस मेगा प्लेसमेंट कैम्प का लाभ युवा ले सकें इसके लिए जिला प्रशासन ने जिले के युवाओं से अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा अपनी उपस्थिति कैम्प स्थल पर दर्ज कराए।
इस प्लेसमेंट के माध्यम से नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि एवं स्थान को समस्त शैक्षणिक योग्यता के साथ उपस्थित होकर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकतें हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग से संपर्क कर सकतें हैं।