Raipur Job Vacancy 2023: सरकारी नौकरी (Goernment Job) की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला में निकली बंफर पदों पर भर्ती।उपसंचालक, शासकीय आयुर्वेद फार्मेसी, रायपुर के द्वारा चतुर्थ श्रेणी (मेडिसीन मेकर, मेडिसीन पेकर, भृत्य, चौकीदार एवं स्वच्छक) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है। इस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती अभियान के तहत 15 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और निर्धारित योग्यता रखने वाले योग्य उम्मीदारों से आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन आमंत्रित की गई हैं। Raipur Recruitment 2023 भर्ती प्रक्रिया 06.06.2023 तक चलेगी।
Raipur Job Vacancy 2023 Apply आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क, योग्यता मानदंड, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए एवं आवेदन की प्रक्रिया के सम्बन्ध में रायपुर https://raipur.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा एवं Employment News PDF Download कर सकतें हैं। उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2023 हेतु आवेदन कर सकतें हैं। विभागीय नोटिफिकेशन लिंक इस पोस्ट के अंत में दिया गया हैं।
उपसंचालक, शासकीय आयुर्वेद फार्मेसी, रायपुर (छ.ग.)Raipur Recruitment Apply For 15 Post. |
1. Raipur Job Vacancy 2023:महत्वपूर्ण तिथि एवं आवेदन शुल्क।
CG Job Vacancy 2023 मेडिसीन मेकर, मेडिसीन पेकर, भृत्य, चौकीदार एवं स्वच्छक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित की गई हैं। जिसके लिए आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथि और आवेदन शुल्क का विवरण इस प्रकार हैं :-
महत्वपूर्ण तिथि |
आवेदन शुल्क। |
आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि 16 मई 2023 आवेदन करने की अंतिम तिथि 06.06 2023 |
छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को आवेदन शुल्क छूट हैं। |
2. रिक्त पद का विवरण। शैक्षणिक योग्यता
Raipur Recruitment 2023 Apply जारी अधिसूचना के अनुसार मेडिसीन मेकर, मेडिसीन पेकर, भृत्य, चौकीदार एवं स्वच्छक के कुल 15 पदों पर सरकारी नौकरी भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित की गई हैं। पद संख्या एवं शैक्षणिक योग्यता का विवरण इस प्रकार हैं:-
पद का नाम | पद का नाम/ पद संख्या | शैक्षणिक योग्यता |
मेडिसीन मेकर |
08 पद |
मान्यता प्राप्त संस्था से आठवीं उत्तीर्ण । |
मेडिसीन पेकर |
02 पद |
मान्यता प्राप्त संस्था से आठवीं उत्तीर्ण । |
भृत्य |
03 पद |
मान्यता प्राप्त संस्था से आठवीं उत्तीर्ण । |
चौकीदार |
01 पद |
मान्यता प्राप्त संस्था से आठवीं उत्तीर्ण । |
स्वच्छक |
01 पद |
मान्यता प्राप्त संस्था से आठवीं उत्तीर्ण । |
3. Raipur Job Vacancy 2023:वेतनमान
पद का नाम | वेतनमान |
मेडिसीन मेकर |
वेतन मैट्रिक्स लेवल-01, Rs 15600-49400 |
मेडिसीन पेकर |
वेतन मैट्रिक्स लेवल-01, Rs 15600-49400 |
भृत्य |
वेतन मैट्रिक्स लेवल-03, Rs 15600-49400 |
चौकीदार |
वेतन मैट्रिक्स लेवल-03, Rs 15600-49400 |
स्वच्छक |
वेतन मैट्रिक्स लेवल-03, Rs 15600-49400 |
4.Raipur Recruitment 2023:आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा दिनांक 01.01.2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण हो एवं अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए।आयु सीमा में छूट के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ( छ.ग. शासन) द्वारा समय-समय पर जारी निर्देश लागू होगे।
5. Raipur Job Vacancy 2023:चयन प्रक्रिया
Raipur Recruitment 2023 उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता से प्राप्त अंकों से मेरिट सूचि तैयार की जाएगी।
6.आवेदन प्रक्रिया
Raipur Recruitment 2023 हेतु आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले रायपुर जिले की आधिकारिक वेबसाइट https://raipur.gov.in/ में जाएँ और नोटिफिकेशन डाउनलोड कर भर्ती प्रक्रिया सम्बंधित जानकारी को ध्यान से पढ़ लें। इसके बाद निर्धारित प्रारूप में (Raipur Job Vacancy 2023) आवेदन करें।
उम्मीदवार वांछित प्रमाण पत्रों एवं अंक सूची की सत्यापित छायाप्रति सहित आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से “कार्यालय, उपसंचालक शासकीय आयुर्वेद फार्मेसी रायपुर जी. ई. रोड शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर रायपुर के पते पर दिनांक 06.06.2023 को कार्यालयीन समय तक अथवा उसके पूर्व आवश्यक रूप से प्राप्त हो जाने चाहिए ।
व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगे तथा डाक अथवा अन्य किसी कारणवश विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नही किया जायेंगा।
7. Raipur Job Vacancy 2023:आवश्यक दस्तावेज
-
जन्मतिथि के संबंध में प्रमाण पत्र,
-
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र,
-
स्थायी जाति प्रमाण पत्र,
-
स्थायी निवास प्रमाण पत्र,
-
रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र (शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्थाओं में कार्यरत शासकीय सेवकों को छोड़कर),
-
दिव्यांगता प्रमाण पत्र इत्यादि प्रमाण पत्रों की स्व-प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़ें:Raipur Job Vacancy 2023:रायपुर जिला आयुर्वेद कार्यालय में निकली बंफर पदों पर भर्ती।
यह भी पढ़ें:- Dhamtari Recruitment 2023: धमतरी जिलें में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती।
यह भी पढ़ें:CG PSC Eecruitment 2023: छत्तीसगढ़ में सहायक संचालक कृषि के पदों पर निकाली भर्ती
8. Raipur Job Vacancy 2023:महत्वपूर्ण लिंक
Official Website | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Ofline Apply | निर्धारित प्रारूप में |
Image,thumbnail, canva | Click Here |
compress-image/size | Click Here |
Join whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Join Facebook Group |
नोट:-सभी राज्य की सरकारी नौकरी,सरकारी रिजल्ट न्यूज़ अपडेट के लिए DD Jobs News की ऑफिसियल वेबसाइट https://ddjobsnews.in/ पर विजिट करें। किसी भी नौकरी हेतु अप्लाई करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को अच्छे से अध्ययन कर लें। प्रकाशन में किसी प्रकार की त्रुटि के लिए प्रकाशक जिम्मेदार नहीं होगा।