Rojgar Mela Bemetara:बेमेतरा जिले में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हितग्राहियों एवं शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण ने 02 अगस्त 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से 03ः00 बजे तक रोजगार एवं स्वरोजगार मेला का आयोजन किया है। इस मेले में 15 नियोजकों ने 2626 पदों के लिए नौकरियों के अवसर प्रदान किए हैं।
Rojgar Mela Bemetara: पद और नियोजक
इस रोजगार मेले में निम्नलिखित पदों पर की जाएगी:
- सिक्युरिटी गार्ड
- सिविंग मशीन ऑपरेटर
- पिकर
- पैकर
- स्टीकर
- स्वास्थ्य लोन मैनेजर
- एच.आर. कस्टमर सर्पोट एसोसियट
- अस्सिटेंट सुपरवाइजर
- पुरूष सिक्युरिटी सुपरवाइजर
- इलेक्ट्रीशियन
- प्लम्बर
- वेल्डर
- फिटर
- सेल्स एक्जीक्युटिव
- युनिट मैनेजर
- फील्ड ऑफिसर
- ग्रामीण वृत्तिक अभिकर्ता
- अभिकर्ता
- टीम मैनेजर
- मार्केटिंग
- सेल्स मैनेजर
- ग्रुप लीडर तथा डेवलपमेंट मैनेजर
- लाईफ मित्र (एडवाइजर)
- मशीन ऑपरेटर
- अप्रेन्टिसशीप
उपरोक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष है। यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु की जाएगी।
मेले के स्थान और नियोजक कंपनियां
Rojgar Mela Bemetara रोजगार एवं स्वरोजगार मेले का आयोजन जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज चोरभट्ठी बेमेतरा में हो रहा है। इस मेले में ओप्पो मोबाइल फोन्स, अन्नपूर्णा फाइनेंस प्रा.लि., टेक्नो टास्क बिजनेस सॉल्यूशन, सोनाटा फाइनेंस प्रा.लि., सुन्सूर श्रुति इंटरप्राइजेज एवं एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस जैसी कंपनियां भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें :-Surajpur District Court Bharti 2023:कार्यालय सहायक,डाटा एण्ट्री ऑपरेटर और भृत्य के पदों पर निकली भर्ती।