Uttar Bastar Kanker Teachar Job 2023:व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा कांकेर जिले में 603 सहायक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, जिसके लिए पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी 23 मई तक ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे। संभावित परीक्षा की तिथि 10 जून 2023 निर्धारित की गई है, शिक्षक भर्ती परीक्षा जिले के आवेदकों के लिए कांकेर में ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
Uttar Bastar Kanker Teachar Job 2023 सहायक शिक्षक पद हेतु अनारक्षित मुक्त के लिए 109, महिला 147, अनुसूचित जाति के लिए मुक्त 17 महिलाओं के लिए 07, अनुसूचित जनजाति के लिए मुक्त 238 महिलाओं के लिए 101 और अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त के लिए 59 तथा महिलाओं के लिए 25 पद सहायक शिक्षक की भर्ती की जाएगी, जिसमें से दिव्यांगों के लिए 45 पद आरक्षित किया गया है।
Uttar Bastar Kanker Teachar Job 2023 भर्ती हेतु शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेंडरी में 45 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण, डीएलएड या बीएड उत्तीर्ण और टीईटी या सीटेट उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए व्यापम की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
Uttar Bastar Kanker Teachar Job 2023 Employment News PDF Download
सरकारी रिजल्ट, लेटेस्ट जॉब, सरकारी नौकरी की अपडेट पाने के लिए DD Jobs News की ऑफिसियल वेबसाइट https://ddjobsnews.in/ पर विजिट करें।
- यह भी पढ़ें:-Atmanand School Raipur Vacancy 2023:रायपुर जिले में संविदा शिक्षक के 54 पदों पर भर्ती।
- यह भी पढ़ें:-CG Job Raipur :छत्तीसगढ़ पुलिस में विभिन्न संवर्ग के 975 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती मुख्य लिखित परीक्षा 26, 27 और 29 मई को
- यह भी पढ़ें:-Atmanand School Vacancy 2023: बिलासपुर में संविदा शिक्षक के 144 पदों पर भर्ती।
-
यह भी पढ़ें:-Eklavya School Guest Teacher Recruitment 2023: सूरजपुर एकलब्य स्कूल में अतिथि शिक्षक के 44 पदों पर भर्ती
-
यह भी पढ़ें:-Bihar Government Job:बिहार बीटीएससी ने निकाली 9000 से अधिक पदों पर भर्ती
Image,thumbnail, canva | Click Here |
compress-image/size | Click Here |
Join whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Join Facebook Group |