Walk-In-Interview के माध्यम से व्याख्याता के पद पर भर्ती

Walk-In-Interview

Walk-In-Interview :शासकीय पॉलीटेक्निक, बीजापुर में अध्यापन कार्य हेतु अंशकालीन व्याख्याता के पद पर भर्ती के लिए  इच्छुक उम्मीदवारों को Walk-In-Interview के उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित की गई हैं । इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 19.10.2022 को, समय 11.00 बजे अपने बायोडॉटा, मूल दस्तावेजों एवं 01 सेट छायाप्रतियों के साथ शासकीय पॉलीटेक्निक बीजापुर में उपस्थित हो सकते हैं। Walk-In-Interview नोटिफिकेशन 

Walk-In-Interview:पद का विवरण

जारी विज्ञापन के अनुसार अंग्रेजी 01 पद, केमेस्ट्री 01 पद OR सिविल इंजी. 01 पद पर भर्ती की जाएगी।

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्था से संबधित विषय में प्रथम श्रेणी से स्नातकोत्तर उपाधि अथवा समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।

सिविल इंजी. पद के लिए किसी  मान्यता प्राप्त विष्वविद्यालय / संस्था से संबंधित ब्रांच में प्रथम श्रेणी में 3. इंजी०स्नातक की उपाधि । स्नातकोत्तर अभ्यर्थी हेतु स्नातक या स्नातकोत्तर स्तर पर कोई एक डिग्री प्रथम श्रेणी में अनिवार्य ।

मानदेय 

चयनित उम्मीदवारों को अध्यापन कार्य हेतु वर्तमान में प्रति कालखंड  पारिश्रमिक दर रू. 300/- देय होगी, जिसकी अधिकतम सीमा रू. 21000/- (इक्कीस हजार रूपये मात्र) मासिक निर्धारित हैं।

नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भी पढ़ें:-Join Indian Army Recruitment 2022:इंडियन आर्मी में नर्सिंग असिस्टेंट भर्ती रैली, देखें भर्ती डिटेल।

यह भी पढ़ें:-Sarkari Naukri 2022 :10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स युवाओं के लिए 3200 पदों पर निकली सरकारी नौकरी।

 

Recent Post

website devolopment services
Inquiry Form
Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

Letest Post

Notification

Scroll to Top