DDJOBS NEWS LOGO

DD JOBS NEWS

www.ddjobsnews.in

Walk In Interview Job:जगदलपुर में फिजियोथेरेपिस्ट के रिक्त 02 पदों पर भर्ती,वॉक इन इंटरव्यू 24 अप्रैल को

Walk In Interview JobWalk In Interview Job:इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा जगदलपुर द्वारा निःशक्तजन-दिव्यांगजन एवं वृद्धजन के कल्याण हेतु फिजियोथेरेपी ऑन व्हील सेवा के माध्यम से बस्तर जिला के गांव-गांव पहुंचकर सेवा प्रदान करने हेतु फिजियोथेरेपस्टि के रिक्त 02 पदों पर भर्ती के लिए वॉक इंन इंटरव्यू 24 अपै्रल 2023 को प्रातः 11 बजे से अपर कलेक्टर कक्ष कार्यालय कलेक्टर जिला बस्तर जगदलपुर में किया जाएगा।

इसके माध्यम से एक पुरूष व एक महिला फिजियोथेरेपी का चयन किया जाना है, रिक्त पदों की जानकारी, दिशा निर्देश एवं आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा बस्तर पता-कक्ष क्रमांक एस-33 द्वितीय तल, कम्पोजिट बिल्डिंग, जिला कलेक्टर कार्यालय जगदलपुर के सूचना पटल में देखा जा सकता है तथा जिले की वेबसाइट https://bastar.gov.inपर अवलोकन किया जा सकता है।

Letest Job

Follow

Recent Post

Scroll to Top