CG Placement Camp 2023:जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा निजी नियजकों द्वारा उपलब्ध 347 रिक्त पदों को भरने के लिए CG Placement Camp 2023 का आयोजन 18 मई 2023 को किया जाएगा। CG Placement Camp में नियोजक श्री शक्ति एंटरप्राइज ट्रांसपोर्ट नगर दुर्ग, ए.सी.एम.डबलू. ऑटोमेशन प्रा.लि., टेक्नोटास बिजियस सोल्यून प्रा.लि., प्रकाश ज्वेलर्स शनिचरी बाजार दुर्ग, एन.आई.आई.टी. लिमिटेड के लिए विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उपसंचालक श्री आर.के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में 18 मई को समय प्रातः 10.30 बजे से उपस्थित हो सकते है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पद, योग्यता, आयु एवं अनुभव से संबंधित जानकारी आवेदक CG Placement Camp स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं। रिक्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए नेशनल कॅरियर सर्विस के वेबसाइट https://www.ncs.gov.in/ पर प्राप्त कर सकते हैं।
CG Placement Camp 2023:National Career Service Portal
- यह भी पढ़ें:-CG PSC Vacancy 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 12 वीं पास के लिए निकाली बंफर भर्ती।
- यह भी पढ़ें:-Atmanand School Vacancy Korba 2023: आत्मानंद स्कूल कोरबा संविदा शिक्षक के 110 पदों पर भर्ती।
- यह भी पढ़ें:-Eklavya School Guest Teacher Recruitment 2023:एकलव्य स्कूल में अतिथि शिक्षक के 18 पदों पर भर्ती