DDJOBS NEWS LOGO

DD JOBS NEWS

www.ddjobsnews.in

Career Development:हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट में प्रशिक्षण योजनांतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों से आवेदन चाही गई हैं।

Career Development,HOSPITALITY AND HOTEL MANAGEMENT

Career Development:अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक / युवतियों के लिए “हॉस्पिटैलिटी (Guestship) एवं होटल मैनेजमेंट (HOSPITALITY AND HOTEL MANAGEMENT) प्रशिक्षण योजना अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाना है। वर्ष 2023-24 के लिये हॉस्पिटैलिटी (Guestship) एवं होटल मैनेजमेंट में कैरियर बनाने (Career Development) की आकांक्षा रखने वाले प्रदेश के युवक / युवतियों से दिनांक 30.06.2023 समय शाम 05:00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित की गई है।

उपरोक्त प्रशिक्षण अंतर्गत कुल 100 छात्र / छात्राओं (अभ्यर्थियों) को लाभान्वित किया जायेगा। बजट उपलब्धता के आधार पर लक्ष्य परिवर्तनशील होगा। यह प्रशिक्षण पूर्णकालिक होगा एवं प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण अवधि में अन्यत्र किसी नियमित पाठ्यक्रम अथवा नौकरी / व्यवसाय करने की अनुमति नहीं होगी। प्रशिक्षणार्थियों के प्रशिक्षण व्यय विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। यह प्रशिक्षण आवासीय है। प्रशिक्षण में छात्रावास एवं मेस की सुविधा भी निःशुल्क होगी। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षण देने वाली संस्था द्वारा जॉब प्लेसमेंट की प्रक्रिया से प्रशिक्षण से संबंधित जॉब भी उपलब्ध करायी जायेगी ।

आवेदन पत्र का प्रारूप, नियम तथा तथा शर्ते विभाग की वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक द्वारा अथवा अधोहस्ताक्षरकर्ता कार्यालय में उपस्थित होकर जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि एवं समय पश्चात् प्राप्त आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा ।

नोटिफिकेशन 

यह भी पढ़ें :-CG Government Job Surajpur 2023:जिला न्यायालय, सूरजपुर में स्टेनोग्राफर, सहायक ग्रेड -3 एवं भृत्य के पदों पर भर्ती।

यह भी पढ़ें :-CG Government Vacancy 2023:ITI में प्रशिक्षण अधिकारी के 366 पदों के लिए विज्ञापन जारी, 8 मई से शुरू होगा ऑनलाईन आवेदन।

यह भी पढ़ें :-CG Government Job:बिलासपुर महाधिवक्ता कार्यालय हेतु शीघ्रलेखन और सहायक ग्रेड- 3 के 13 पदों पर भर्ती।

 

Follow

Recent Post

Scroll to Top