CG Govt Job 2022 : अनुसूचित जन जाती के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। कार्यालय, कलेक्टर जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ के द्वारा अनुसूचित जन जाती वर्ग के विशेष पछड़ी जन जाती के लिए चतुर्थ श्रेणी के 76 पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया है। जिसके तहत तृतीया श्रेणी के अंतर्गत सहायक -03 एवं चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत भृत्य/ आकस्मिता निधि भृत्य/ फर्राश के रिक्त पदों को भरा जायेगा। CG Govt Job 2022 इच्छुक एवं पत्र उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन आमंत्रित कर सकतें हैं।
CG Govt Job 2022 पदों का विवरण।
जारी अधिसूचना के अनुसार तृतीया श्रेणी के अंतर्गत सहायक -03 एवं चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत भृत्य/ आकस्मिता निधि भृत्य/ फर्राश के कुल 75 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार 05.09.2022 तक स्वयं उपस्थित होकर कर सकतें है।
पद का नाम विभाग का नाम पद संख्या
भृत्य/ फर्राश – राजस्व, शिक्षा विभाग – 61 पद
आकस्मिता निधि चतुर्थ श्रेणी भृत्य/- आदिवासी विभाग – 07 पद
भृत्य/परिचायक – पशु चिकित्सा विभाग – 05 पद
चौंकीदार -पशु चिकित्सा विभाग – 03 पद
कुल 76 पदों पर भर्ती।
CG Govt Job 2022 योग्यता
जारी अधिसूचना के अनुसार इन पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से पांचवी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया
CG Govt Job 2022 तृतीया श्रेणी के अंतर्गत सहायक -03 एवं चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत भृत्य/ आकस्मिता निधि भृत्य/ फर्राश के रिक्त पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग, कक्ष क्रमांक-56 संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद में दिनांक 05.09.2022 तक निर्धारित आवेदन आवश्यक दस्तावेज (शैक्षणिक योग्यता/जाति/निवास प्रमाण पत्र/जीवित रोजगार पंजीयन) उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है। निर्धारित आवेदन प्रारूप जिला गरियाबंद के वेबसाईड www.gariaband.gov.in में भी उपलब्ध है।
महत्वपूर्ण लिंक
आधिकारिक वेबसाइट के लिए – यहाँ क्लिक करें।
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए – यहाँ क्लिक करें।
यह भी पढ़ें:- Staff Nurse Vacancy 2022 : जगदलपुर में स्टाफ नर्स की भर्ती।
यह भी पढ़ें:- CG Job Alert 2022 : बीजापुर में शिक्षा मितान के 63 पदों पर भर्ती।