CG Job In Chhattisgarh 2023:सैनिक कल्याण कार्यालय में तृतीय तथा चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती।

Uttar Bastar Kanker Vacancy 2023

CG Job In Chhattisgarh 2023:संचालनालय सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ एवं अधीनस्थ जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों में तृतीय तथा चतुर्थ श्रेणी के स्वीकृत अधीक्षक,सहायक ग्रेड -।।,सहायक ग्रेड -।।।,भृत्य  पदों को विभागीय भर्ती भूतपूर्व सैनिकों से भरा जाना है । आवेदन पत्र का प्रारूप जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में उपलब्ध है । इच्छुक भूतपूर्व सैनिक अपने नजदीकी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से सम्पर्क कर आवेदन भर सकते है । जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में आवेदन दिनॉक 12 जून 2023 तक ही स्वीकार किया जावेगा |

भर्ती नियमानुसार

अधीक्षक पद के लिये छत्तीसगढ़ के सैन्य सेवा के लिपकीय वर्ग के पूर्व सूबेदार / सूबेदार मेजर / आ.ले./ आ. कैप्टन (नौ सेना एवं वायु सेना के समकक्ष रैंक), सहायक ग्रेड-11 के लिए लिपिक वर्गीय गैर कमीशन अधिकारी या नौ सेना / वायु सेना के समतुल्य अधिकारी, सहायक ग्रेड-III के लिए लिपिक वर्ग पूर्व सैनिक एवं भृत्य के लिए सामान्य ड्यूटी वाले पूर्व सैनिक का ही आवेदन स्वीकार किया जावेगा ।

सभी पदो हेतु युद्ध में हताहत (बेटल उम्मीदवार का चिकित्सा श्रेणी SHAPE- 1 में होना अनिवार्य है । कैजुअलिटी) भूतपूर्व सैनिकों को प्राथमिकता दी जाएगी तथा उनको मेडिकल कैटगरी SHAPE-1 का होना आवश्यक नही होगा ।

CG Job In Chhattisgarh 2023 :वेतनमान 

अधीक्षक- 02 (लेबल 7 वेतनमान 28700-91300/-)

सहायक ग्रेड -।। 05 (लेबल 6 वेतनमान 25300-80500/-)

सहायक ग्रेड -।।।-01 (लेबल 4 वेतनमान 19500-62000 /- )

भृत्य-01 (लेबल 1 वेतनमान 15600-49400/-)

CG Job In Chhattisgarh 2023 Employment News PDF Download

यह भी पढ़ें:-District Court Korea Vacancy 2023:जिला न्यायालय कोरिया में 5वीं,स्नातक पास के लिए निकली सरकारी नौकरी।

यह भी पढ़ें:-Raigarh Govt Job Recruitment 2023: जिला न्यायालय में 5वीं ,8वीं पास के लिए बंफर भर्ती।

Recent Post

website devolopment services
Inquiry Form
Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

Letest Post

Notification

Scroll to Top