DDJOBS NEWS LOGO

DD JOBS NEWS

www.ddjobsnews.in

CG Job In Chhattisgarh 2023:सैनिक कल्याण कार्यालय में तृतीय तथा चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती।

Uttar Bastar Kanker Vacancy 2023
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

CG Job In Chhattisgarh 2023:संचालनालय सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ एवं अधीनस्थ जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों में तृतीय तथा चतुर्थ श्रेणी के स्वीकृत अधीक्षक,सहायक ग्रेड -।।,सहायक ग्रेड -।।।,भृत्य  पदों को विभागीय भर्ती भूतपूर्व सैनिकों से भरा जाना है । आवेदन पत्र का प्रारूप जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में उपलब्ध है । इच्छुक भूतपूर्व सैनिक अपने नजदीकी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से सम्पर्क कर आवेदन भर सकते है । जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में आवेदन दिनॉक 12 जून 2023 तक ही स्वीकार किया जावेगा |

भर्ती नियमानुसार

अधीक्षक पद के लिये छत्तीसगढ़ के सैन्य सेवा के लिपकीय वर्ग के पूर्व सूबेदार / सूबेदार मेजर / आ.ले./ आ. कैप्टन (नौ सेना एवं वायु सेना के समकक्ष रैंक), सहायक ग्रेड-11 के लिए लिपिक वर्गीय गैर कमीशन अधिकारी या नौ सेना / वायु सेना के समतुल्य अधिकारी, सहायक ग्रेड-III के लिए लिपिक वर्ग पूर्व सैनिक एवं भृत्य के लिए सामान्य ड्यूटी वाले पूर्व सैनिक का ही आवेदन स्वीकार किया जावेगा ।

सभी पदो हेतु युद्ध में हताहत (बेटल उम्मीदवार का चिकित्सा श्रेणी SHAPE- 1 में होना अनिवार्य है । कैजुअलिटी) भूतपूर्व सैनिकों को प्राथमिकता दी जाएगी तथा उनको मेडिकल कैटगरी SHAPE-1 का होना आवश्यक नही होगा ।

CG Job In Chhattisgarh 2023 :वेतनमान 

अधीक्षक- 02 (लेबल 7 वेतनमान 28700-91300/-)

सहायक ग्रेड -।। 05 (लेबल 6 वेतनमान 25300-80500/-)

सहायक ग्रेड -।।।-01 (लेबल 4 वेतनमान 19500-62000 /- )

भृत्य-01 (लेबल 1 वेतनमान 15600-49400/-)

CG Job In Chhattisgarh 2023 Employment News PDF Download

यह भी पढ़ें:-District Court Korea Vacancy 2023:जिला न्यायालय कोरिया में 5वीं,स्नातक पास के लिए निकली सरकारी नौकरी।

यह भी पढ़ें:-Raigarh Govt Job Recruitment 2023: जिला न्यायालय में 5वीं ,8वीं पास के लिए बंफर भर्ती।

Follow

Recent Post

Scroll to Top