Cg Mahila Bal Vikas Bharti :महिला एवं बाल विकास में केन्द्र प्रशासक पद हेतु महिला उम्मीदवार की भर्ती।

Cg Mahila Bal Vikas Bharti

 

Cg Mahila Bal Vikas BhartiCg Mahila Bal Vikas Bharti: नौकरी की तलाश कर रहे महिला उम्मीदवारों के लिए  महिला एवं बाल विकास में नौकरी करने का मौका।कार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास) जिला-रायगढ (छ0ग0) के द्वारा “सखी” वन स्टॉप सेन्टर में दैनिक कार्यों के संचालन व सभी सुसंगत कार्यवाहियों के लिए रिक्त व्यक्तिगत सेवा प्रदाता केन्द्र प्रशासक के पद भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है । CG Govt Job 2022 हेतु पात्र इच्छुक और योग्य महिला उम्मीदवार की भर्ती की जाएगी। जिसके लिए दिनांक 28 सितम्बर 2022 को वॉक इन इन्टरव्यू के माध्यम से चयन की कार्यवाही की जायेगी । इच्छुक महिला आवेदक निर्धारित दिनांक को प्रातः 09:00 बजे से 12:00 बजे तक रायगढ़ जिले के कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास रायगढ पर अपना पंजीयन कराते हुए आवेदन प्रस्तुत कर सकतें हैं ।

Cg Mahila Bal Vikas Bharti  पदों का विवरण।

जारी अधिसूचना के अनुसार रिक्त व्यक्तिगत सेवा प्रदाता केन्द्र प्रशासक के 01 पद पर भर्ती की जाएगी।

CG Govt Job 2022 निर्धारित शैक्षणिक योग्यता

इस पद हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से विधि स्नातक या एम.एस.डब्ल्यू की डिग्री तथा प्रशासक प्रतिमाह शासकीय/अर्धशासकीय संस्था से महिला कल्याण के क्षेत्र में कम से कम 03 वर्ष का अनुभव तथा कम्प्यूटर में कार्य करने का दक्षता होना चाहिए।

Cg Mahila Bal Vikas Bharti आयु सीमा 

केन्द्र प्रशासक पद हेतु महिला उम्मीदवारों की आयु सीमा 55 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

Cg Mahila Bal Vikas Bharti वेतनमान

 इस पद हेतु चयनित उम्मीदवार को 25000/ रूपए प्रति माह वेतनमान दिया जायेगा।

महिला एवं बाल विकास भर्ती : आवेदन प्रक्रिया 

विज्ञापन में दिये प्रारूप अनुसार आवेदन पत्र टंकित कराया जाकर दिनांक 38 सितम्बर 2022 को स्वंय लेकर

कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास रायगढ में संबंधित आवेदक स्वंय उपस्थित होगें तथा आवेदन जमा कर पंजीयन की पावती प्राप्त करेगें।

Cg Mahila Bal Vikas bharti आवेदन प्रपत्र तथा सेवा के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, कार्य दायित्व एवं अन्य विवरण

www.raigarh.gov.in वेबसाईड पर उपलब्ध है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन डाउनलोड कर अच्छी से अध्ययन कर लें।

महत्वपूर्ण तिथि(Important Date)
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 20.09.2022
महत्वपूर्ण लिंक(Important Link)

यह भी पढ़ें:-CG Job Alert 2022: कबीरधाम में विशेष शिक्षक (स्पेशल एजकेटर)की भर्ती।

यह भी पढ़ें:-Cg Job Alert 2022: रायपुर में 12 सितंबर को विभिन्न पदों में भर्ती हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन।

Recent Post

website devolopment services
Inquiry Form
Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

Letest Post

Notification

Scroll to Top