CG Mungeli Job 2023:नर्सरी शिक्षिका हेतु मानटेसरी शिक्षिका एवं आया के संविदा पदों भर्ती।

CG Mungeli Job 2023:नर्सरी शिक्षिका हेतु मानटेसरी शिक्षिका एवं आया के संविदा पदों भर्ती।

CG Mungeli Job:कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला – मुंगेली (छ.ग.) के द्वारा जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में सत्र 2023-24 नर्सरी कक्षायें प्रारंभ की जाएगी। इसके लिए मानटेसरी शिक्षिका एवं आया पद भर्ती हेतु विज्ञापन जारी की गई हैं।नर्सरी शिक्षिका संविदा पदों भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दिनांक 14/09/2023 से दिनांक 28/09/2023 सायं 05:00 बजे तक ऑनलाईन आवेदन जिले के वेबसाईट https://mungeli.gov.in पर कर सकतें है।

निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। आवेदन केवल ऑनलाईन स्वीकार किये जायेंगे। अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेगे।

CG Mungeli Job:नर्सरी शिक्षिका भर्ती के लिए स्वीकृत स्कूल 

(1) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल दाऊपारा (मुंगंली),

(2) मंहत जगन्नाथ दास शासकीय इंग्लिश स्कूल लोरमी,

( 3 ) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल पथरिया,

( 4 ) गौ. अं. दा. पा. उत्कृष्ट अंग्रेजी / हिन्दी माध्यम विद्यालय लालपुर थाना,

( 5 ) स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी / हिन्दी माध्यम विद्यालय सरगांव एवं

( 6 ) स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मोतिमपुर (अमरटापू) में

CG Mungeli Job:पद का विवरण

मानटेसरी शिक्षिका पद :-

  • अनारक्षित -06 पद
  • अनुसूचित जन जाती -01 पद
  • अनुसूचित जाती -03 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग -02 पद

आया पद :-

  • अनारक्षित -03 पद
  • अनुसूचित जन जाती -01 पद
  • अनुसूचित जाती – 01 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग- 01 पद
  • कुल 06 पद

आयु सीमा एवं योग्यता,पात्रता

मानटेसरी शिक्षिका पद के लिए अंग्रेजी माध्यम से हाई स्कूल/हायर सेकंडरी परीक्षा उत्तीर्ण और आया पद के लिए हायर सेकंडरी परीक्षा उत्तीर्ण साथ ही मुंगेली जिले का निवासी होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करें।

CG Mungeli Job भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 01 जनवरी 2023 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष पूरी कर ली हो तथा 35 वर्ष पूर्ण न की हो ।

यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछडा वर्ग ( गैर क्रीमीलेयर) का तो उच्चतर आयु सीमा छ0ग0 शासन सामान्य प्रशासन विभाग के प्रचलित निर्देशों के अनुसार आयु सीमा में छूट का लाभ प्राप्त होगा ।

CG Mungeli Job 2023:वेतनमान 

मानटेसरी शिक्षिका पद के लिए चयनित उम्मीदवार को 15000/ रुपये और आया पद के लिए चयनित उम्मीदवार को 6000/ रुपये एकमुश्त वेतन मिलेगा।

सत्यापन हेतु आवश्यक दस्तावेज :-

सत्यापन के समय आवश्यक प्रमाण पत्रों के मूल एवं छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है :-

  1. समस्त शैक्षणिक एवं व्यावसायिक योग्यता प्रमाण पत्र
  2. जाति प्रमाण पत्र (केवल आरक्षित पदों पर)
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र या हाईस्कूल की अंक सूची)
  5. पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड / ईपिक कार्ड / ड्रायविंग लायसेंस / शासन द्वारा जारी अन्य दस्तावेज) PPTT/NTT/MTT या योग्यता प्रमाण पत्र समकक्ष मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्व विद्यालय का प्रमाण पत्र
  6. दो नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो

ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया 

  • CG Mungeli Job 2023 ऑनलाईन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी का Gmail आई.डी. (उदा.-abe@gmail.com) होना अनिवार्य है।
  • Gmail आई.डी. न होने की स्थिति में अभ्यर्थी Googal में जाकर Gmail आई.डी. बना लेवें।
  • अभ्यर्थी बेहतर सुविधा के साथ ऑनलाईन फॉर्म भरने के लिए लैपटॉप / डेस्कटॉप में Googal Chrome का उपयोग करें।
  • ऑनलाईन आवेदन करते समय अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेज अपने साथ रखें ।
  • ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु अभ्यर्थी सर्वप्रथम जिले के वेबसाईट https://mungeli.gov.in पर जावें ।

नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भी पढ़ें :-cg gariaband vacancy 2023:आकांक्षी ब्लॉक फेलो पद की भर्ती के लिए आवेदन 25 सितम्बर तक आमंत्रित

Recent Post

website devolopment services
Inquiry Form
Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

Letest Post

Notification

Scroll to Top