DDJOBS NEWS LOGO

DD JOBS NEWS

www.ddjobsnews.in

CG Peon Bharti 2022: 5वीं पास युवाओं के लिए निकली सरकारी नौकरी।

CG Peon Bharti 2022

CG Peon Bharti 2022: अगर सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और 5वीं पास है तो आपके लिए सुनहरा अवसर हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने संचालनालय, कोष लेखा एवं पेंशन रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा 5वीं पास के लिए भृत्य पदों पर निकाली सरकारी नौकरी। CG Peon Bharti 2022 पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार CG job 2022 के लिए ऑफ़लाइन अपना आवेदन भरकर स्पीड पोस्ट या रजिस्टर डाक के माध्यम से CG Peon Job के लिए संचालनालय, कोष लेखा एवं पेंशन रायपुर को आवेदन प्रस्तुत कर सकतें हैं।

CG Peon Bharti 2022:रिक्त पदों का विवरण।

संचालनालय, कोष लेखा एवं पेंशन रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार CG job 2022 भृत्य के लिए कुल 04 पदों पर वेकन्सी जारी की गई है। अनारक्षित के लिए 02 पद , पिछड़ा वर्ग के लिए 01 पद, अनुसूचित जन जाती के लिए 01 पद पर CG Peon Job भर्ती की जाएगी।

CG Peon Job 2022 भृत्य पद का वेतनमान 

इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अनुसार वेतन मैट्रिक्स लेवल -1 के आधार पर 15600-49400/ रूपए मासिक वेतन मिलेगा।

यहाँ भी पढ़ें –CG Job 2022: जिला परियोजना कार्यालय में फिजियोथेरेपी के पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 08 अगस्त है।

CG Peon Bharti 2022: शैक्षणिक योग्यता। 

इस पद पर आवेदन करने वाले पत्र एवं इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से पांचवी कक्षा उत्तीर्ण की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही रोजगार कार्यालय से जीवित पंजीयन होना चाहिए।

CG job 2022 :आयु सीमा एवं पात्रता 

CG Peon Job भृत्य पदों पर आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 01 जनवरी 2022 की स्थिति में 18 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए। भर्ती से जुडी एवं आयु पत्रात की जानकारी जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://ekoshonline.cg.nic.in/ से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर जाँच ले। पीडीऍफ़ के लिए यहाँ क्लिक करें 

आवेदन प्रक्रिया 

CG Peon Bharti 2022 आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र समस्त वाछित प्रमाण-पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ अंतिम तिथि तक कार्यालयीन समय 5.30 बजे तक पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से संचालक, संचालनालय, कोष लेखा एवं पेंशन, इन्द्रावती भवन, ब्लाक ए, प्रथम तल, नवा रायपुर अटल नगर, छत्तीसगढ़ पिन-492002 के कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए। विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्रों तथा किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों पर भी कोई विचार नहीं किया जाएगा ।

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)

विज्ञापन जारी होने की तिथि – 22.07.2022

आवेदन जमा करने की आखरी तिथि -16.08.2022

महत्वपूर्ण लिंक्स (Important Links)

   आवेदन का प्रारूप https://ekoshonline.cg.nic.in/

नोटिफिकेशन्स –    यहाँ क्लिक करें 

यहाँ भी पढ़ें –CG Job Alert 2022:परियोजन कार्यालय बिलासपुर में स्पेशल एजुकेटर की भर्ती। 

यहाँ भी पढ़ें –Sarkari Naukri 2022 :मद्रास हाई कोर्ट में 1400 से अधिक पदों पर निकली नौकरी। 

यहाँ भी पढ़ें –CG Job 2022: नेशनल हेल्थ मिशन के तहत छत्तीसगढ़ में आधिकारी के पदों पर निकली वैकेंसी, 5 अगस्त तक करें आवेदन

Recent Post

Inquiry Form
Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

लेटेस्ट नौकरी 

Scroll to Top