Placement Camp Surajpur:प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन 17 अप्रैल को।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Placement Camp Surajpur

Placement Camp Surajpur:जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के द्वारा 17 अप्रैल का कार्यालय परिसर में प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया गया हैं । जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक एस.आई.एस सिक्योरिटी एण्ड इंटेलिजेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड सिंगरौली म.प्र. के द्वारा पदों की भर्ती किया जाना है। इस्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि में उपस्तिथ होकर इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकतें हैं।

Placement Camp Surajpur:शैक्षणिक योग्यता एवं पद की संख्या 

सुरक्षा जवान, 10 वीं पास, 200 पद, सुरक्षा सुपरवाईजर, 12 वीं पास, 100 पद, केस्टोडीयल बैंक जी.टी.ओ., 12 वीं पास, 150 पद, इंस्पेक्टर, 12 वीं पास, 50 पद, जी.टी.ओ., स्नातक पास, 100 पद है।

सभी पदों पर पुरूष आवेदक की भर्ती होनी है। इच्छुक ऐसे आवेदक जो योग्यता रखते हैं वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची, निवास, जाति एवं रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड आदि का मूल प्रति एवं पासपोर्ट साईज की दो फोटो के साथ उक्त दिनांक शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

Letest Job

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Recent Post

Recent Post

Scroll to Top