DDJOBS NEWS LOGO

DD JOBS NEWS

www.ddjobsnews.in

Railway Bharti 2022 12th Pass: 12वीं पास के लिए सेंट्रल रेलवे ने निकाली 596 पदों पर वैकंसी, जल्द आवेदन करें।

Railway Bharti 2022 12th Pass

Railway Bharti 2022 12th Pass: रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे 12वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है. RRC Central Railway Recruitment 2022, सेंट्रल रेलवे (CR) ने स्टेनोग्राफर, सीनियर कॉमन क्लर्क कम टिकट क्लर्क सहित अन्य पद पर भर्ती की अधिसूचना निकाली है.रेलवे भर्ती प्रक्रिया के अनुसार 596 पदों पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित की गई हैं।

RRC central railway recruitment 2022 apply ONLINE के तहत इच्छुक और पात्र उम्मीदवार RRC के ऑफिसियल वेबसाइट https://rrccr.com/ में जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकतें हैं। अधिक जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन का अवलोकन करें।

RRC central railway recruitment 2022 apply Online For 596 Post.

Railway Bharti 2022 12th Pass:महत्वपूर्ण तिथि 

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2022 से ही प्रारम्भ हो गई है। और आवेदन करने की आखरी तारीख 28 नवम्बर 2022 है.

RRC Central Railway Recruitment 2022:वैकेंसी डिटेल्स

Railway Bharti 2022 12th Pass भर्ती अधिसूचना के अनुसार स्टेनोग्राफर 08 पद, सीनियर कॉमन क्लर्क कम टिकट क्लर्क 154 पद, स्टेशन मास्टर 75 पद, गुड्स गॉर्ड 46 पद,जूनियर अकाउंट असिस्टेंट 150,जूनियर कम क्लर्क कम टिकिट क्लर्क 126, अकाउंट्स क्लर्क 37 पद कुल 596 पदों पर भर्ती की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को चेक करें।

शैक्षणिक योग्यता

RRC Central Railway Recruitment 2022 भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं पास होना चाहिए और 50 मिनट के ट्रांसक्रिप्शन समय के साथ 10 मिनट की अवधि के लिए 80 शब्द प्रति मिनट की शॉर्टहैंड गति होनी चाहिए. इसके अलावा अन्य पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से डिग्री या इसके समकक्ष होना चाहिए.

Railway Bharti 2022 12th Pass:आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 42 वर्ष,अन्य पिछड़ा वर्ग  45 वर्ष,आरक्षित वर्ग (SC/ST)47 वर्ष निर्धारित की गई हैं।

Railway Bharti 2022 12th Pass:चयन प्रक्रिया

रेलवे भर्ती 2022 के अनुसार उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर RRC central railway recruitment 2022  किया जाएगा.

परीक्षा फ़ीस 

Railway Recruitment Cell 2022 भर्ती अभियान के तहत उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।

Railway Bharti 2022 12th Pass
RRC central railway recruitment 2022 apply ONLINE 596 post
आवेदन प्रक्रिया 
  • RRC central railway recruitment 2022 apply ONLINE उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://rrccr.com/ में जाना होगा।
  • इसके बाद “Click Here To Apply Online” को क्लिक करें।
  • अब “click here to register” को क्लिक कर रजिस्टर करें।
  • अपना यूजर नाम और पासवर्ड बनाकर पुनः लॉगिन करें
  • इसके बाद अपना जरुरी जानकारी भरें।
  • डॉक्यूमेंट उपलोड करें।
  • और अंत में सबमिट करें और प्रिंट कर लें।
महत्वपूर्ण लिंक

RRC central railway recruitment 2022 apply Online.

RRC central railway recruitment Cell  2022 Official Website.

Railway Recruitment Cell 2022 Official Notification.

Online Apply Click Here

यह भी पढ़ें:-Allahabad High Court Recruitment 2022:इलाहाबाद हाईकोर्ट 3932 पदों पर भर्ती, वैकंसी डिटेल यहाँ चेक करें।

यह भी पढ़ें:-SSC Recruitment 2022:10 वीं पास के लिए SSC ने सुरक्षा बल के 24369 पदों पर बंफर भर्ती निकाली हैं। 

 

Recent Post

Inquiry Form
Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

लेटेस्ट नौकरी 

Scroll to Top