DDJOBS NEWS LOGO

DD JOBS NEWS

www.ddjobsnews.in

Raipur Placement Camp:प्लेसमेंट कैम्प से 129 से अधिक पदों पर होगी भर्ती।

मनेंद्रगढ़ Walk In Interview से सहायक ग्रेड 03 के 5 रिक्त पदों पर भर्ती, 3 अगस्त को
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Raipur Placement Camp:जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा 13 जून को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह जिला रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालाय में प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगा। इस प्लेसमेंट कैम्प का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उपसंचालक ने बताया कि इस कैम्प के माध्यम से Pinea Matering Lab & Robo Automation Pvt.  Ltd.,PNG Products, CR Capital, Zenix Naukri & Consultancy  इत्यादि संस्थानों द्वारा भर्ती की जाएगी।

Raipur Placement Camp में 12 वीं, स्नातक, आई.टी.आई., डिप्लोमा, इंजीनियरिंग शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थियों की भर्ती होगी। 

Raipur Placement Camp पदों का विवरण 

इस भर्ती अभियान के तहत इंजीनियर, क्लस्टर हेड, सेल्स मैनेजन, टेक्नििशयन, ड्राइवर, डिलीवरी बाय, एंकाउटेंट, रिशेप्सनीस्ट, आपरेशन हेड, डिजिटल मैनेजर, टेलीकालर, हिन्दी टायपिस्ट, विडियो एडिटर इत्यादि 129 पद शामिल है। इन पदों पर अनुभव न्यूनतम 01 वर्ष से 20 वर्ष तक होगी जिनका वेतन अधिकतम 45 हजार रूपए होगी।

यह भी पढ़े:-District Dantewada Recruitment 2023: राजस्व विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर बंफर भर्ती।

 

Follow

Recent Post

Scroll to Top