Rojgar Mela Kondagaon: कोण्डागांव में प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से 144 पदों पर भर्ती।

Rojgar Mela Kondagaon

Rojgar Mela Kondagaon:जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा जनाधार कौशल विकास छत्तीसगढ़ के अंतर्गत आगामी 18 जनवरी को लाईवलीहुड कॉलेज डोंगरीपारा कोण्डागांव में प्लेसमेंट कैप का आयोजन किया गया है। इस प्लेसमेंट कैंप में निजी नियोजकों द्वारा 144 पदों हेतु योग्य युवाओं का चयन किया जायेगा। जिसके तहत् डेव्हलपमेंट रिक्रूमेंट पर्सन के 10 पदों हेतु बीकॉम/एमकॉम उत्तीर्ण तथा बैंकिंग सेवा का अनुभव, इंटरप्रेनरशिप रिक्रूटमेंट पर्सन के 6 पदों के लिए बीबीए/एमबीए उत्तीर्ण एवं मार्केटिंग एक्ज्यूकेटिव्ह का अनुभव और ड्रिस्ट्रीक लेबल ट्रेनर के 6 पदों हेतु स्नात्तक उत्तीर्ण सहित फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में कार्यानुभव वाले योग्य युवाओं का चयन किया जायेगा। इन पदों हेतु मासिक मानदेय 15 से 20 हजार रूपये निर्धारित है। वहीं डिस्ट्रीक नोडल आफिसर एवं मार्केटिंग एक्ज्यूकेटिव्ह के 42 पदों हेतु स्नात्तक सहित 2 से 5 वर्ष अनुभव वाले युवाओं को चयनित किया जायेगा। इन दोनों पदों के लिए मासिक मानदेय 10 से 15 हजार रूपए देय होगा। हेल्थ सर्वेयर, फार्मिंग सर्वेयर, नेशनल हाईवे सर्वेयर तथा डिजीटल इंडिया मार्केटिंग असिस्टेंट के कुल 80 पदों हेतु स्नातक युवाओं का चयन किया जायेगा। उक्त पदों के लिए मासिक मानदेय 10 से 12 हजार रूपये नियत है। जिला रोजगार अधिकारी श्री पवन नेताम द्वारा निजी क्षेत्र में उक्त पदों पर सेवाएं देने के ईच्छुक पात्र युवाओं सेे 18 जनवरी को प्रातः साढ़े 10 बजे लाइवलीहुड कॉलेज कोण्डागांव में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने का आग्रह किया गया है। उक्त Rojgar Mela Kondagaon संबंधी विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाइट www.kondagaon.gov.in  पर देखी जा सकती है।

Rojgar Mela Kondagaon: महत्वपूर्ण लिंक।

आधिकारिक वेबसाइट – यहाँ क्लिक करें।

यह भी पढ़ें:Swami Atmanand Janjgir Champa Recruitment 2022:स्वामी आत्मानंद स्कूल जांजगीर-चांपा में शिक्षक सहित अन्य पदों पर भर्ती।

Recent Post

website devolopment services
Inquiry Form
Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

Letest Post

Notification

Scroll to Top