Walk In Interview 2023: बस्तर स्वास्थ्य विभाग में निकली भर्ती।

Walk In Interview: बस्तर स्वास्थ्य विभाग में निकली भर्ती।

Walk In Interview:बस्तर जिले अन्तर्गत संचालित शहीद महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय, डिमरापाल एवं जिला चिकित्सालय, महारानी अस्पताल, जगदलपुर में रेडियोलॉजिस्ट के रिक्त पदो की पूर्ति करने हेतु कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.) द्वारा भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया हैं। यह भर्ती प्रक्रिया वॉक इन इंटरव्यु ( Walk In Interview) के माध्यम से 07 जुलाई को प्रातः 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Radiologist Recruitment हेतु इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,जगदलपुर में समस्त दस्तावेज के साथ निर्धारित तिथि को उपस्थित हो सकतें हैं।

Bastar Recruitmen (Walk In Interview) Notification PDF

Walk In Interview:संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों की सूची :-

  1. 10 वीं एवं 12 वीं की अंक सूची ।
  2. एम.बी.बी.एस. शैक्षणिक योग्यता के समस्त वर्ष की अंक सूची ।
  3. इन्टर्नशीप की प्रति ।
  4. एम.बी.बी.एस. शैक्षणिक योग्यता की डिग्री (स्थाई / अस्थाई)
  5. स्नातकोत्तर / पी.जी. डिग्री / डिप्लोमा प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
  6. पहचान पत्र (आधार कार्ड / पेन कार्ड / वोटर आई) की प्रति ।
  7. छ.ग. मेडिकल काउसिंल में जीवित पंजीयन (स्थाई / अस्थाई) वाले अभ्यार्थियों को प्राथमिकता प्रदान किया जावेगा एवं अन्य मेडिकल काउसिंल का पंजीयन (स्थाई / अस्थाई) लिया जावेगा, किन्तु अभ्यार्थी को पदभार ग्रहण करने के 45 दिनों के अंदर छ.ग. मेडिकल काउसिंल से पंजीयन (स्थाई / अस्थाई) प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

आयु सीमा

01 जनवरी 2023 को अधिकतम 70 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 जनवरी 2023 के आधार पर की जावेगी । इस आयु सीमा में सभी प्रकार के छूट शामिल है।

यह भी पढ़ें:-Bilaspur District Court Vacancy 2023 : बिलासपुर जिला न्यायालय में निकली भृत्य पद पर बंफर भर्ती।

Recent Post

website devolopment services
Inquiry Form
Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

Letest Post

Notification

Scroll to Top