DD JOBS NEWS

www.ddjobsnews.in

CG Job Alert Baster

CG Job Alert Baster :दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में ओपन कैम्पस ड्राइव से भर्ती, 21 हजार मिलेगा सैलरी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

 

CG Job Alert Baster

CG Job Alert Baster :रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुअवसर है,जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ0ग0) के माध्यम से ओपन कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे निजी क्षेत्र के नियोक्ता द्वारा भर्ती की जाएगी।इच्छुक (पुरूष) आवेदक प्रात 09:00 बजे से निर्धारित स्थल पर अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां, एक-सेट छायाप्रतियां, एक पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित, उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते है। CG Job Alert Baster संपूर्ण जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://dantewada.nic.in/  में जाकर नोटिफिकेशन देख सकतें है 

CG Job Alert Baster: महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन करने एवं ओपन कैम्पस ड्राइव दिनक 20.09.2022 है।

यह भी पढ़ें:CG Govt Job 2022:विकास सहायक, सहायक ग्रेड-3 और भृत्य के रिक्त पदों पर भर्ती।

चयन प्रक्रिया-

लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार (इंटरव्यू)

रिक्तियों का विवरण।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार टेम्पोरोटी वर्कमेन पद पर भर्ती की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

10वीं. 40%एवं आईटीआई न्यूनतम 50% (छ0ग0 ओपन स्कूल से 10वीं, उत्तीर्ण अभ्यार्थी पात्र नहीं होगें),आईटीआई ट्रेड- फिटर, डीजल मैकेनिक,मोटर मैकेनिक,वेल्डर, इलेक्ट्री शियन,टर्नर, मशिनिस्ट टूल डाई मेकर,प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ऑटोमोबाईल, ट्रेक्टर मैकनिक, पेंटर

आयु सीमा

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष होना चाहिए।

वेतनमान 

इस पद के लिए उम्मीदवार को 21000/ पर मंथ सैलरी मिलेगा।

कार्यक्षेत्र

चयनित आवेदकों का कार्यक्षेत्र SUZUKI MOTORS GUJRAT- HANSALPUR PLANT (BECHARAJI) होगा। इच्छुक अभ्यार्थी निःशुल्क ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन हेतु मोबाईल नम्बर -7389840609, 8966000069 एवं ईमेल आई- tpcitibhansi@gmail.com पर संपर्क कर सकते है।

नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए- यहाँ क्लिक करें।

यह भी पढ़ें:BARC Recruitment 2022 भाभा परमाणु अनुसन्धान केंद्र में निकली सरकारी नौकरी, आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Scroll to Top