DDJOBS NEWS LOGO

DD JOBS NEWS

www.ddjobsnews.in

India Security Press Recruitment 2022​:इंडियन सिक्योरिटी प्रेस नासिक जूनियर टेक्नीशियन के 85 पदों पर भर्ती।

India Security Press Recruitment 2022

India Security Press Recruitment 2022: नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए आईएसपी नासिक में जॉब करने का सुनहरा अवसर हैं।इंडियन सिक्योरिटी प्रेस नासिक के द्वारा जूनियर टेक्नीशियन के कुल 85 पद की भर्ती के लिए इच्छुक और योगय उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित की गई हैं।(India Security Press Recruitment 2022) इंडियन सिक्योरिटी प्रेस नासिक में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल  वेबसाइट https://ispnasik.spmcil.com में जाकर ऑनलाइन माध्यम से  अप्लाई कर सकते हैं.India Security Press Recruitment 2022 आवेदन करने की अंतिम तिथि 08.11.2022 है। 

India Security Press Nashik Online  Apply

India Security Press Recruitment 2022:महत्वपूर्ण तिथि।

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि -08.10.2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि -08.11.2022

India Security Press Recruitment 2022 रिक्ति पदों का विवरण।

ISP नासिक भर्ती प्रक्रिया के तहत जूनियर टेक्नीशियन के कुल 85 पदों पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित की गई हैं। भर्ती से जुडी सम्पूर्ण जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अध्ययन करें।

आवश्यक शैक्षिक योग्यता(Qualification)

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आवश्यक शैक्षिक योग्यता किसी शैक्षणिक संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री एवं अन्य आवश्यक पात्रताएं होनी चाहिए.

आयु सीमा(Age Limit)

जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम आयु 25 वर्ष होना चाहिए . वहीँ आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियम अनुसार छूट की पात्रता दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

Free Job Alert 2022 उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया ऑनलाइन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा.  इस पद हेतु ऑनलाइन लिखित परीक्षा दिसंबर, 2022/जनवरी, 2023 में आयोजित की जा सकती है.

वेतनमान(Sailry)

जारी अधिसूचना के अनुसार इस पद हेतु चयनित उम्मीदवारों को 18,780 रूपए से लेकर 67,390 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।

आवेदन शुल्क(Appliction Fee)

उम्मीदवारों को इन पद के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जनरल पिछङा वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा होगा एससी/एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ एक्स -सर्विस मेन के आवेदकों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.

India Security Press Recruitment 2022

आवेदन कैसे करें(How To Apply)

इस भर्ती अभियान के तहत अभ्यर्तीयों को ऑफिसियल वेबसाइट  ispnasik.spmcil.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं।

महत्वपूर्ण लिंक (Important Link)

India Security Press Recruitment 2022 Notification

India Security Press Nashik Online  Apply.

India Security Press Nashik Official  Website.

यह भी पढ़ें:-CG Peon Job Vacancy 2022: छत्तीसगढ़ जिला कोषालय में भृत्य पदों पर भर्ती।

यह भी पढ़ें:-SSC Recruitment 2022: मौसम विभाग में 990 पदों पर निकली सरकारी नौकरी।

Recent Post

Inquiry Form
Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

लेटेस्ट नौकरी 

Scroll to Top