Railway Jobs Vacancy 2022 : खेल के क्षेत्र में और रेलवे में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं, दरअसल Railway Recruitment Cell 2022 के अनुसार (WR) पश्चिम रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु उम्मीदवारों से अवदान आमंत्रित की गई हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को Railway Jobs Vacancy 2022 (WR) पश्चिम रेलवे Railway Recruitment Cell 2022 के आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrc-wr.com/ में जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकतें हैं। भर्ती से जुडी सम्पूर्ण जानकारी के लिए Railway Job Notifiation Dounlode PDF क्लिक करें। New Job Update ddjobsnews.com
महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 05.09.2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 04.10.2022
Railway Jobs Vacancy 2022 जारी पदों का विवरण।
जारी अधिसूचना के अनुसार Railway Recruitment Cell 2022 के अनुसार (WR) पश्चिम रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत wrestling Free Style man ,shooting ,kabaddi ,hockey, cricket, bal baidminton के 21 रिक्त पदों को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित की गई हैं। पद की संपूर्ण जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को जरूर अध्ययन करें।
Railway Jobs Vacancy 2022 योग्यता
जारी अधिसूचना के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से (10+2) हायर सेकंडरी उत्तीर्ण होना चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
Railway Jobs Vacancy 2022 भर्ती हेतु 01.01.2023 की स्थिति में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए।
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल भर्ती 2022: वेतनमान
- लेवल -4 -25500- 81100/
- लेवल -5 – 29200- 92300/
- लेवल -2 -19900- 63200/
- लेवल -3 -21700-69100/
योगयता, आयु सीमा, पद,वेतनमान एवं भर्ती से जोड़ी संपूर्ण जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को अध्ययन करें। Notification डाउनलोड यहाँ से करें।
आवेदन शुल्क
जनरल वर्ग के लिए आवेदन शुल्क – 500/ रूपए भुगतान करना पड़ेगा।
वही st/sc/wes उम्मीदवार को 250/ रूपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया (western railway recruitment 2022 apply online)
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार पश्चिम रेलवे Railway Recruitment Cell 2022 के आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrc-wr.com/ में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधार कार्ड का होना जरुरी हैं।
Website Link – Click Here
Railway Job Notifiation Dounlode Click Here
यह भी पढ़ें:-Job Alert 2022 स्टील अथॉर्टी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड में विभन पदों पर निकली वैकंसी।