SSC CPO Recruitment 2022: दिल्ली पुलिस में सीएपीएफ एसआई की 4300 रिक्त पदों पर बंफर भर्ती।

SSC CPO Recruitment 2022

SSC CPO Recruitment 2022 :कर्मचारी चयन आयोग (STAFF SELECTION COMMISSION(Government of India) दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सब-इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए नोटिफिक्शन जारी किया है । Delhi Police CAPF SI Recruitment 2022 भर्ती प्रक्रिया के तहत दिल्ली पुलिस के कांस्टेबलों, हेड कांस्टेबलों और सहायक उप-निरीक्षकों के 4300 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SSC CPO Recruitment 2022 के  आवेदन कर सकते हैं।

SSC CPO Recruitment 2022 :पदों का विवरण इस प्रकार है:-

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 4300 पदों पर भर्ती निकाली है, इच्छुक उम्मीदवार इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन माध्यम से आवेदन कर सकतें है।

  • Sub-Inspector (male) -228 पद,
  • Sub-Inspector(Female) -112 पद 
  • Sub-Inspector(GD) CAPFs-3960 पद 
  • कुल 4300 पदों पर भर्ती 

Delhi Police Bharti शैक्षणिक योग्यता

दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और सहायक उप-निरीक्षक SSC Delhi Police CAPF SI Recruitment 2022 भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा (Age Limit)

इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 01.01.2022 की स्थिति में 25 वर्ष होना चाहिए। अनुसूचित जन जाती/ अनुसूचित जाती को शासन के नियमानुसार छूट मिलेगा।

यह भी पढ़ें:-CG KHADYA VIBHAG VACANCY 2022:छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग में निकली नौकरी,

वेतनमान

कर्मचारी चयन आयोग(STAFF SELECTION COMMISSION) के जारी अधिसूचना के अनुसार Sub-Inspector(GD) CAPFs  पद के लिए पे स्केल लेवल -6 के अनुसार (35400- 112400) की दर से वेतन मिलेगा और Sub-Inspector (male),Sub-Inspector(Female) दिल्ली पुलिस के लिए पे स्केल लेवल -6 के अनुसार (35400- 112400)

आवेदन कैसे करें

SSC CPO Recruitment 2022 कर्मचारी चयन आयोग मुख्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, यानी https://ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में जमा कर सकतें हैं।

महत्वपूर्ण तिथि(Important Date)

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथियां 10.08.2022 से 30.08.2022
  •  ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि-30.08.2022
  • ऑफ़लाइन चालान बनाने की अंतिम तिथि -30.08.2022
  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि -31.08.2022
  • चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि – 31.08.2022
  • आवेदन फॉर्म सुधार के लिए विंडो’ की तिथि – 01.09.2022

आवेदन शुल्क

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 100/ रूपए जमा करना होगा

महत्वपूर्ण लिंक(Important Date)

आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करने के लिए – यहाँ क्लिक करें     

नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए –           यहाँ क्लिक करें    

यह भी पढ़ें:-India Post Job 2022:इंडिया पोस्ट ने स्टाफ कार के 16 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है, आवेदन जमा करने की आखरी तिथि 12 अगस्त है। 


Recent Post

website devolopment services
Inquiry Form
Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

Letest Post

Notification

Scroll to Top